उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः UPSEE प्रवेश परीक्षा परिणाम 15 अक्टूबर को होगा घोषित - यूपीएसईई परीक्षा परिणाम 15 अक्टूबर को

20 सितंबर को एकेटीयू द्वारा आयोजित UPSEE प्रवेश परीक्षा का परिणाम 15 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. इसके संबंध में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है. वहीं विश्विविद्यालय में पीएचडी कार्यक्रम के लिए साक्षात्कार जारी है.

etv bharat
एकेटीयू

By

Published : Oct 13, 2020, 10:39 PM IST

वाराणसीः अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है कि UPSEE की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 15 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि यूपीएसईई की प्रवेश परीक्षा में लगभग 1,20,000 छात्र शामिल हुए थे. यूपीएसईई की परीक्षा 20 सितंबर को एकेटीयू द्वारा आयोजित हुई थी. जिसका परिणाम 15 अक्टूबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

बता दें कि यह परीक्षा ऑफलाइन हुई थी. इस परीक्षा के लिए देश भर में 206 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के जरिए एकेटीयू से संबद्ध प्रदेश के लगभग 700 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थान के बीटेक, मैनेजमेंट, फार्मेसी बीआर्क और अन्य कोर्स में एडमिशन मिलना है. उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के समन्वयक विनीत कंसल ने बताया था कि परीक्षा के लिए प्रदेश में 187 केंद्र बनाए थे. इसके अलावा दिल्ली ,चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुंबई ,भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की और कोलकाता में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

वहीं अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए फेज वन के लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए गए. डीन पीजीएसआर प्रोफेसर एसके दत्ता ने बताया कि दूसरे दिन 4 ब्रांच में प्रवेश के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित किए गए थे. इन ब्रांचों में कंप्यूटर साइंस, टेक्सटाइल, फिजिक्स, मैथमेटिक शामिल है.

कंप्यूटर साइंस में 15, टेक्सटाइल में 7, फिजिक्स में 2 और मैथमेटिक्स में 7 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन साक्षात्कार में प्रतिभाग किया. तीसरे दिन फार्मेसी इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल ब्रांच के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. यह साक्षात्कार 15 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details