लखनऊ:राजधानी केडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. इसमें फिजिक्स के पेपर ने अभ्यर्थियों को काफी परेशान किया. लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित बीएन कॉलेज में यूपीएसईई की परीक्षा देकर लौट रहे बच्चों ने बताया कि पेपर ज्यादा कठिन नहीं आया था, लेकिन फिजिक्स के पेपर ने जरूर सबको परेशान कर दिया, क्योंकि फिजिक्स के पेपर में जो न्यूमेरिकल आये थे, वह ज्यादा कठिन थे, जिनको सॉल्व करने में काफी परेशानी हुई.
लखनऊ: UPSEE प्रवेश परीक्षा, फिजिक्स के पेपर से अभ्यर्थी हुए परेशान - एकेटीयू में प्रवेश परीक्षा
राजधानी लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में फिजिक्स के पेपर ने अभ्यर्थियों को काफी परेशान किया.
परीक्षा देकर लौटे छात्रों ने बताया कि यूपीएसईई की प्रवेश परीक्षा पहले दो अगस्त को होनी थी, लेकिन कोविड के चलते इस परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया था. हालांकि तारीख आगे बढ़ने से तैयारी करने का समय जरूर मिल गया था. वहीं छात्रों ने कोविड की सुरक्षा को लेकर बताया कि परिक्षा केंद्रों की तरफ से कोविड को लेकर अच्छा इंतजाम किया गया था. परीक्षा हाल तक पहुंचने से पहले सबके मास्क चेक किए गए, जो नहीं लेकर आये थे उनको मास्क उपलब्ध कराया गया. हाथ सैनिटाइज कराए गए, थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं जिन बच्चों का तापमान ज्यादा निकला, उनके लिए भी अलग से रूम की व्यवस्था की गई थी.
एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हो रही यूपीएसईई की परीक्षा के लिए देशभर में कुल 206 केंद्र बनाए गए थे. यूपीएसईई के समन्यवक विनीत कंसल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में 187 परीक्षा केंद्र और अन्य राज्यों में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं लखनऊ में भी 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 16,0779 अभ्यर्थियों को शामिल होना था.