लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन रविवार को पहली पाली सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली 2.30 बजे से हुआ. परीक्षा देकर अभ्यर्थियों ने बताया कि दोनो ही पालियों में इस बार प्रश्नपत्र पिछले साल की अपेक्षा अधिक कठिन आया था. इसमें कई सवाल ऐसे भी रहे जिसको लेकर परीक्षार्थी परेशान रहे.
अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार पहली पाली के पेपर (UPSC IAS Prelims 2023) में ज्यादातर सवाल करेंट अफेयर्स पर आधारित थे और इतिहास का स्तर मध्यम था और राजनीति तुलनात्मक रूप से आसान थी. जबकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अधिकांश प्रश्न करेंट अफेयर्स घटनाक्रमों पर थे. एक बार फिर, विज्ञान खंड ज्यादातर पर्यावरण से संबंधित प्रश्नों से भरा हुआ था. वहीं दूसरी पाली में 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न थे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को पूरे 2 घंटे का समय था.
अभ्यर्थियों ने बताया कि दूसरा पेपर कठिन था. एनालिटिकल रीजनिंग के प्रश्न भी चुनौतीपूर्ण थे. कुछ अभ्यर्थियों ने ये भी बताया कि इस वर्ष की परीक्षा पिछले वर्ष की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण थी. उनके मुताबिक इस बार कुछ आसान सवाल थे प्रश्नों का एक महत्वपूर्ण भाग इतिहास और अर्थव्यवस्था विषयों पर केंद्रित था, जिन्हें हल करना मुश्किल था.