उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 नवंबर को UPSC CDS EXAM, इन बातों का रखें ध्यान

संघ लोक सेवा आयोग CDS परीक्षा 8 नवंबर रविवार को निर्धारित है. इसके लिए राजधानी लखनऊ में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोविड-19 की वजह से इस बार परीक्षार्थियों को विशेष ध्यान रखना होगा.

संघ लोक सेवा आयोग
संघ लोक सेवा आयोग

By

Published : Nov 6, 2020, 10:45 PM IST

लखनऊः कोरोना महामारी के बीच UPSC कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन करवा रहा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. राजधानी में कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है.

तीन पालियों में होगी परीक्षा
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में सुबह 9 से 11, दोपहर 12 से 2 और 3 से 5 बजे तक निर्धारित है. हर पाली के बाद परीक्षा कक्षों को सेनिटाइज कराया जाएगा. परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

गलत उत्तर पर कटेंगे नंबर
प्रिंसिपल धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है. हर गलत जवाब पर आपके वह अंक कटेंगे जो आपने सही जवाब देकर हासिल किए होंगे. इसलिए जवाब देते वक्त पूरी सावधानी बरतें.

इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

  • परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं. इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
  • परीक्षार्थी ओएमआर शीट और अटेंडेंस शीट भरने के लिए अपने साथ ब्लैक बॉल पॉइंट पेन जरूर लेकर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details