लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित लोकबंधु हॉस्पिटल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में हंगामे की घटना सामने आई है. दरअसल यहां सोमवार को एक कोरोना संदिग्ध मरीज को ट्रांसफर कर भर्ती कर दिया गया. दरअसल इस मरीज को सहारनपुर में पकड़ा गया था और इसका तबलीगी जमात से भी कनेक्शन था. इसके क्वारंटाइन का समय भी अभी पूरा नहीं हुआ था.
सोमवार को इस संदिग्ध मरीज को डायरिया की शिकायत होने पर लोकबंधु हॉस्पिटल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती करा दिया गया था. वहीं जब हॉस्पिटल के कर्मचारियों को इस बात की जानकारी हुई तो कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद उसे लोकबंधु हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.