लखनऊ: जिले के मलिहाबाद में खेतों में पानी लगा रहे युवक की मारपीट के बाद मौत से गांव में दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. वहीं मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की बाइक जला दी. मृतक के परिजन आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नईमूल हसन और कोतवाल सियाराम वर्मा, इंस्पेक्टर अपराध प्रेम सिंह, एसएसआई नदीम अहमद ने स्थिति को काबू में कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटे हैं.
लखनऊ: दो पक्षों के बीच बवाल में युवक की मौत, ग्रामीणों ने आरोपियों की फूंकी बाइक - लखनऊ ताजा खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में खेतों में पानी लगा रहा युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे ही युवक की मौत हो गई. वहीं मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की बाइक जला दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
दिलवारनगर गांव में देर शाम खेतों में पानी लगा रहे राम विलास के पाइप के ऊपर से गांव के ही कुछ लोगों ने बाइक निकाल दी. जिससे पाइप फट गया. रामविलास ने इसका विरोध किया, तो बाइक सवार युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमे रामविलास मरणासन्न हो गया. परिजन तत्काल सीएचसी मलिहाबाद पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने नाजुक हालात देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. लखनऊ जाते समय रास्ते मे ही युवक की मौत हो गई.
मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की बाइक जला दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को शांत करवाकर स्तिथि नियंत्रित की है. मृतक के परिजन आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है. पुलिस गांव में फ्लैग मार्च कर रही है.