उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : वेतन न मिलने से परेशान सफाई कर्मियों का हंगामा, होली से पहले कर्मचारियों की हड़ताल

डोर टू डोर कचरा उठाकर पूरे नगर पंचायत मोहनलालगंज को स्वच्छ और सुंदर बनाने वाले (Lucknow News) कर्मचारियों ने सोमवार सुबह हड़ताल कर दी. होली के त्योहार पर वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 5:58 PM IST

लखनऊ : होली पर मोहनलालगंज नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के घर मिठास फीकी रहेगी. दरअसल, इस होली पर मोहनलालगंज के नगर पंचायत प्रशासन ने सफाई कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया है. जिसे लेकर नाराज सफाई कर्मियों ने सोमवार को मोहनलालगंज के नगर पंचायत दफ्तर पर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों ने मानदेय नहीं मिलने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों और अधिशासी अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया. नाराज सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है.

होली के त्योहार के मौके पर वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मी सोमवार की सुबह से हड़ताल पर चले गए. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण मोहनलालगंज नगर पंचायत के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम ठप हो गया. कचरा न उठाने से लोगों के घरों के आसपास गंदगी फैली रही. कर्मचारियों का आरोप है कि बीते दो महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. होली के त्योहार पर सफाई कर्मचारियों को वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारी मोहनलालगंज नगर पंचायत भवन पहुंचकर वेतन की मांग करते नज़र आए. महिला सफाई कर्मचारियों का कहना है कि होली के लिए जहां लोग तैयारी कर रहे हैं, वहीं कर्मचारियों को पिछले 2 माह से वेतन न मिलने की वजह से इस वर्ष होली के बेरंग हो गई है. नगर पंचायत कर्मचारियों ने हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा नगर पंचायत कार्यालय में धरने पर बैठे रहेंगे.

मोहनलालगंज एसडीएम व नगर पंचायत मोहनलालगंज के प्रशासक हनुमान प्रसाद मौर्या के मुताबिक, 'कर्मचारियों के वेतन के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द से जल्द उनका वेतन भुगतान कराया जायेगा.'

यह भी पढ़ें : HOLI 2023: अगर पहले कोरोना संक्रमण हुआ हो तो सिंथेटिक रंगों से होली में दूर ही रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details