उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुन्देलखण्ड में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या को लेकर विधानसभा में हंगामा

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. कांग्रेस के सदस्य अजय कुमार लल्लू ने पानी की समस्या को उठाया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा
उत्तर प्रदेश विधानसभा

By

Published : Feb 24, 2021, 3:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. कांग्रेस के सदस्य अजय कुमार लल्लू ने पानी की समस्या को उठाया.

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या कब तक समाप्त होगी, इसको लेकर सरकर कोई तय तिथि बताए. सरकार के जवाब से असंतुष्ट अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 850 से अधिक किसान यूपी में भाजपा सरकार में आत्महत्या कर चुके हैं. यह सरकार बुन्देलखण्ड विरोधी है.

राहुल गांधी का नाम लेने पर हंगामा
इस पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राहुल गांधी दोनों लोग झूठे हैं. इस पर कांग्रेस पार्टी के सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगे. नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने राहुल गांधी का नाम लिया जाना अनुचित बताया. साथ ही इसे सदन की कार्यवाही से बाहर निकाले जाने की मांग की. कांग्रेस की तरफ से सदन में हंगामा जारी रहा. वहीं अध्यक्ष की तरफ से कांग्रेस सदस्यों को आश्वासन मिला.

पूरे प्रकरण को शांत करने के लिए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना आगे आए. उन्होंने कहा अध्यक्ष जी यदि मंत्री के किसी शब्द से ठेस पहुंची हो तो कार्यवाही से बाहर कर दिया जाए. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सदन के भीतर कोई भी सदस्य इस प्रकार के शब्दों का चयन न करे, जिससे किसी को ठेस पहुंचे. काफी लंबे समय तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चली नोकझोंक पर विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद सदन की शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details