लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बजट सत्र का दूसरे दिन भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गया. समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खां और उनके परिवार वालों पर लगाए गए मुकदमों को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने बेल में आकर हंगामा किया, जिसके बाद प्रश्नकाल को आधे घंटे के लिए स्थगित किया गया है.
लखनऊ: आजम खां पर दर्ज मुकदमे को लेकर विधान परिषद में हंगामा - आजम खां पर दर्ज मुकदमे को लेकर हंगामा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विधान परिषद में बजट सत्र का दूसरा दिन का हंगामे की भेंट चढ़ गया. आजम खां पर दर्ज मुकदमे को लेकर समाजवादी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. इसके चलते प्रश्नकाल आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा है.
विधान परिषद में सुबह 11 बजे के प्रश्नकाल में सदन व्यवस्थित हुआ तो नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन अपनी सीट पर खड़े हो गए. समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां और उनके परिजनों पर सरकार लगाए गए मुकदमों को लेकर हंगामा किया. उन्होंने सभापति रमेश यादव का विषय की ओर ध्यान आकृष्ट करना चाहा, तो नेता सदन डॉक्टर दिनेश शर्मा ने इसका विरोध किया. सदन में यह चर्चा किस नियम के तहत कराई जा रही है, उन्होंने इसकी पूर्व सूचना नहीं होने का भी उल्लेख किया और कहा कि ऐसी चर्चा को अनुमति नहीं दी जा सकती.
चर्चा पर अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से शोर होने लगा. समाजवादी पार्टी के सदस्य सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए बेल में आ गए. हंगामा बढ़ते देख सभापति रमेश यादव ने प्रश्नकाल को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया.