उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेतन न मिलने पर लखनऊ नगर निगम के स्मार्ट सिटी आफिस में हंगामा

सोमवार को वेतन न मिलने पर लखनऊ नगर निगम के स्मार्ट सिटी आफिस में हंगामा हुआ. स्मार्ट सिटी कार्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन (Outsourcing employees protest in Lucknow ) किया.

Etv Bharat
Lucknow Municipal Corporation लखनऊ नगर निगम स्मार्ट सिटी आफिस में हंगामा Uproar in smart city office

By

Published : Apr 11, 2023, 7:23 AM IST

लखनऊ: सोमवार को वेतन नहीं मिलने पर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जमकर हंगामा (Outsourcing employees protest in Lucknow ) किया. आरोप है कि उनको दो महीने 10 दिन का वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन उसके बाद भी वेतन नहीं मिला. यहां तक कि एचएमएस संस्था में इसकी शिकायत की गई, तो उनके मैनेजर शशांक पांडेय ने कहा कि अभी वेतन नहीं मिलेगा. चाहें तो नौकरी छोड़ सकते हैं. इसके बाद नाराज कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया.

धरने में शामिल अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि जोन छह में पहले शिकायत की गई थी. उसके बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. यहां तक कि हमारे समर्थन में बात करने वाले अधिकारियों को हटवा दिया गया. इससे नाराज सभी कर्मचारियों ने सोमवार को काम करना बंद कर दिया. कर्मचारियों ने बताया कि उन लोगों से 8 की जगह 12 घंटे काम कराया जा रहा है. ऐसे में 12 घंटे काम करने के बाद भी वेतन नहीं मिलता है, तो घर चलाना मुश्किल हो गया है. सैलरी नहीं मिलने के कारण वार्ड में काम करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसको लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा.



कार्रवाई करने वाली टीम पर खड़े हुए सवाल:नगर निगम सीमा में अतिक्रमण व प्रतिबंधित पॉलिथीन पर कार्रवाई के लिए ईटीएफ पर ही सवाल उठने लगे हैं. सोमवार को नगर निगम में ईटीएफ प्रभारी सत्येन्द्र सिंह व टीम लीडर राजेश कुमार सिंह के बीच जमकर नोकझोंक हुई. फोन पर बातचीत के दौरान प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने टीम लीडर राजेश कुमार सिंह को अपशब्द कहे. इसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बातचीत में ईटीएफ प्रभारी सत्येन्द्र सिंह टीम लीडर को मेन्टल कहते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुनायी दे रहे हैं.

दूसरी तरफ टीम लीडर की ओर से नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के समक्ष अपनी बात कहने व न्याय मांगने की बात की जा रही है. ईटीएफ प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सिंह का आरोप है कि टीम लीडर राजेश कुमार सिंह आदेशों को नहीं मानते हैं. उनके बारे में दुश्प्रचार कर रहे हैं. टीम लीडर का आरोप है कि प्रभारी सत्येन्द्र सिंह उनका उत्पीडन कर रहे हैं. सभी के समक्ष अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हैं. उन्होंने नगर से शिकायत कर ईटीएफ प्रभारी सत्येन्द्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है. ऐसा न होने पर इस्तीफा दिये जाने की चेतावनी दी है. राजेश सिंह ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह से शिकायत कर मामले में हस्ताक्षेप की मांग की है.

होर्डिंग बैनर के खिलाफ नगर निगम ने की कार्रवाई:राजधानी में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त की ओर से नगर निगम सीमान्तर्गत राजनैतिक प्रचार सामग्रियों को हटाये जाने के लिए प्रचार विभाग, जोनल अधिकारियों तथा नगर अभियन्ताओं के स्तर पर टीमों का गठन कर शहर के समस्त क्षेत्रों में राजनैतिक होर्डिग्ंस, बैनर, स्टीकर, पम्पलेट एवं वॉल पेन्टिंग आदि प्रचार सामग्रियां अभियान चलाकर हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं.

सोमवार को समस्त शहर में अवैध प्रचार सामग्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान में कुल 1200 होर्डिग्स, 244 वॉल पेंटिंग, 1438 बैनर, 2237 कियास्क बोर्ड, 1291 झण्डा, 3653 पोस्टर हटाये गये. अभियान निरन्तर चलाते हुए शहर में समस्त अवैध प्रचार सामग्री को हटाये जाने का कार्य कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें-यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details