लखनऊः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यूपीपीएससी (uppsc) की ओऱ से यूपी तकनीकी शिक्षा (शिक्षण) सेवा परीक्षा 2021 के तहत 1370 नियुक्तियां की जानी हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. विस्तृत जानकारी के लिए आय़ोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से जानकारी जुटा सकते हैं. आगे पढ़िए पूरी प्रक्रिया के बारे में.
इन पदों पर होनी है भर्तियां
प्राचार्य, लेक्चरर मैकेनिकल इंजीनियरिंग, लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
लेक्चरर सिविल इंजीनियरिंग, लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
लेक्चरर केमिकल इंजीनियरिंग, लेक्चरर कंप्यूटर, लेक्चरर पेंट टेक्नोलॉजी
लेक्चरर टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी, लेक्चरर टैक्सटाइल डिजाइन, लेक्चरर टैक्सटाइल डिजाइन प्रिंटिंग, लेक्चरर कालीन प्रौद्योगिकी
लेक्चरर लैदर टेक्नोलॉजी, लेक्चरर प्लास्टिक मोल्ड टैक्नोलॉजी, लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विद इंडस्ट्रीयल एंड कंट्रोल, स्पेशलाइजेशन, लेक्चरर डेयरी इंजीनियरिंग, लेक्चरर आर्किटेक्चर, लेक्चरर ऑटो इंजीनियरिंग, लेक्चरर टेक्सटाइल केमिस्ट्री, लेक्चरर टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, लेक्चरर फार्मेसी, लेक्चरर इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल, लेक्चरर इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन, लेक्चरर फूटवेयर टेक्नोलॉजी, लेक्चरर केमिकल रबड़ और प्लास्टिक, लेक्चरर (गैर-इंजीनियरिंग) पद, लेक्चरर फिजिक्स, पुस्तकालय अध्यक्ष, लेक्चरर केमिस्ट्री, लेक्चरर इंग्लिश, लेक्चरर मैथेमैटिक्स, कार्यशाला अधीक्षक.
एक नजर