उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPSC ने टाली दो परीक्षाएं, देखें इसमें आपका आवेदन तो नहीं - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मई में प्रस्तावित दो प्रतियोगी परीक्षाएं टाल दी. राजधानी समेत प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

By

Published : Apr 30, 2021, 4:30 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मई में प्रस्तावित दो प्रतियोगी परीक्षाओं को टाल दिया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से बिगड़ रहे हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. आयोग की प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 और सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 को टाला गया है.

बाद में होगी तिथि घोषित
प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 का आयोजन 23 मई को किया जाना था. इस पद के लिए 8,194 आवेदन हुए हैं. वहीं सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 प्रदेश के विभिन्न जिलों में 30 मई को प्रस्तावित थी. इसमें 73,792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक दोनों परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक टाल दिया गया है.

आयोग में फैला है संक्रमण
आयोग के प्रयागराज स्थित कार्यालय में कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं. इससे अलग-अलग पदों के लिए सीधी भर्ती के तहत होने वाला साक्षात्कार रुका है. सत्यापन का काम भी ठप है. आने वाली भर्तियों का पेपर बनाने का काम भी लटक गया है. भर्ती परीक्षाओं का नया पाठ्यक्रम भी तैयार नहीं हो पा रहा है. आयोग के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा स्थिति चिंताजनक है.

यह भी पढ़ेंः-प.बंगाल में खेला 'शेष', तमिलनाडु-केरल-असम में निर्णायक बढ़त के अनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details