लखनऊः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मई में प्रस्तावित दो प्रतियोगी परीक्षाओं को टाल दिया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से बिगड़ रहे हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. आयोग की प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 और सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 को टाला गया है.
बाद में होगी तिथि घोषित
प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 का आयोजन 23 मई को किया जाना था. इस पद के लिए 8,194 आवेदन हुए हैं. वहीं सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 प्रदेश के विभिन्न जिलों में 30 मई को प्रस्तावित थी. इसमें 73,792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक दोनों परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक टाल दिया गया है.