लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को 28 जिलों में आयोजित हुई. पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए कुल 1,303 केंद्र बनाए गए थे. लखनऊ में ही 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री की परीक्षा में हिस्सा लिया. लखनऊ की केकेसी महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यार्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार का पेपर काफी आसान था और इस बार करंट अफेयर्स के प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे.
परीक्षा को इस बार दो पालियों में रखा गया है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे 11:30 बजे तक हुई. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थी इस बार ज्यादा खुश दिखे. जहां उनका साफ कहना था कि इस बार पेपर आसान था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कटऑफ हाई जाएगी.