लखनऊ :राजधानी में साइबर ठगों ने बुधवार को कई वारदातों को अंजाम दिया. UPPCL के चेयरमैन एम. देवराज का ई-मेल आईडी हैककर ठगों ने फेक आईडी बनाई. परिचितों को मेल कर रकम की डिमांड की.
ऐसा ही एक ई-मेल अधिशासी अभियंता को भी मिला. अभियंता ने जानकारी की तो मेल फर्जी निकली. अधिशासी अभियंता ने हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया. वहीं, साइबर ठगों ने सात लोगों के 3.40 लाख रुपये निकाल लिए. इसमें अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
हजरतगंज स्थित शक्ति भवन में तैनात अधिशासी अभियंता आशीष सिन्हा की मानें तो 24 अगस्त तड़के आशीष की सरकारी ई-मेल आईडी पर एक मैसेज आया. सुबह 10 बजे ऑफिस पहुंचकर ई-मेल चेक करने पर chairmenmail99.@gmail.com की आईडी से सरकारी काम की जगह निजी मदद मांगी गई थी.
मदद की मेल देख अधिशासी अभियंता भौचक्के रह गए. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने चेयरमैन से ई-मेल आईडी से भेजे गए मैसेज के बारे में बात की. चेयरमैन ने ऐसा कोई मैसेज भेजने से इनकार कर दिया. इसके बाद पता चला कि हैकर ने चेयरमैन की ई-मेल आईडी हैक कर उनके कई और परिचितों से मदद मांगी है.
इसके बाद अधिशासी अभियंता आशीष सिन्हा ने 25 अगस्त को हज़रतगंज कोतवाली में तहरीर दी जिसमें UPPCL के चेयरमेन एम. देवराज के नाम से आईडी बनाने वाले व्यक्ति को आरोपी बनाया गया. इंस्पेक्टर हज़रतगंज श्याम बाबू शुक्ल के मुताबिक, आईटी एक्ट में केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.
एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर पांच लोगों से की ठगी लखनऊ के आलमबाग हरिहर नगर निवासी व दवा व्यवसाई रोहित ककरिया का बैंक ऑफ बड़ौदा आलमबाग में उनका अकाउंट है. रविवार को उनके पास बैंक से ट्रांजेक्शन मैसेज आया जिसमें 50 हजार रुपये खाते से निकाले जाने की सूचना मिली.
रोहित ने बैंक पहुंचकर पड़ताल की. इस पर उन्हें क्लोन एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली. रोहित ने आलमबाग कोतवाली में केस दर्ज कराया. वहीं, लखनऊ के ही पारा थाना क्षेत्र निवासी सना फैज की मानें तो उनके मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में 25 हजार रुपये निकाल लिए. सना ने पारा थाना क्षेत्र में केस दर्ज कराया है.