लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुक्रवार को खिलाड़ी कोटे से 245 पुरुष और महिला खिलाड़ियों के चयन सूची जारी कर दी है. बोर्ड के अपर सचिव (भर्ती) की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 28 सितम्बर 2022 को 22 अलग-अलग खेलों के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसके लिए कुशल खिलाड़ी कोटे के 534 पद रिक्त थे. जिसमें 335 पुरुष व 199 महिला खिलाड़ियों के पद पर नियुक्त किया जाना है. भर्ती बोर्ड ने शुक्रवार को 234 अभ्यर्थियों का चयन करने के बाद 245 चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर प्रदर्शित कर दी है. अब तक भर्ती बोर्ड कुशल खेल भर्ती के अंतर्गत 479 अभ्यर्थियों का चयन कर चुका है.
यूपी पुलिस में खिलाड़ी कोटे में सफल 245 अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम - यूपी पुलिस का खिलाड़ी कोटा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 245 चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर प्रदर्शित कर दी है. इसके अलावा भर्ती बोर्ड ने 45 मृतक आश्रित भर्ती का भी परिणाम घोषित किया है.
बोर्ड के अपर सचिव (भर्ती) ने बताया कि खिलाड़ी भर्ती के लिए आए आवेदनों के आधार पर पहले चरण परिणाम घोषित करने के बाद दूसरे चरण में आवेदकों के दस्तावेजों की जांच से लेकर उनके ट्रायल और खेल प्रमाण पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही करने के बाद खेल कौशल परीक्षण और खेल प्रमाण पत्रों में प्राप्त अंकों की श्रेष्ठता के आधार पर 10 पुरुष खेलों और नौ महिला खेल विधाओं में कुशल खिलाड़ियों का चयन किया गया.
इसके तहत वाटर स्पोर्ट्स 42 पुरुष, बॉलीबॉल में 10 पुरुष व 10 महिला, बास्केटबॉल में 13 पुरुष व 9 महिला, हैंडबॉल में 7 पुरुष, कबड्डी में 10 पुरुष व 10 महिला, हॉकी में 20 पुरुष व 12 महिला, जिमनास्टिक में 11 पुरुष, तैराकी में 11 पुरुष व 6 महिला, ताइकवांडों में 5 महिला, शूटिंग में 14 पुरुष व 8 महिला, साइक्लिंग में 6 पुरुष व 3 महिला और कुश्ती में 20 पुरुष व 18 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसके अलावा भर्ती बोर्ड ने मृतक आश्रित भर्ती का भी परिणाम घोषित किया है. इसमें 45 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जिसमें कांस्टेबल नागरिक पुलिस के लिए 35, आरक्षी पीएसी के लिए 3, सहायक परिचालक के लिए 5 और फायरमैन के लिए 2 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
यह भी पढ़ें : मंत्री आशीष पटेल बोले, संसद भवन पर राजनीति ठीक नहीं, यहां विपक्ष के लोग भी बैठेंगे