उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने वाराणसी की छात्रा को किया सम्मानित - वर्षा बसाक

उपमुख्यमंत्री (upmukhyamantri) दिनेश शर्मा ने विधान भवन में वाराणसी की छात्रा वर्षा बसाक को सम्मानित किया. दिनेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला उत्सव प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर छात्रा को पुरस्कार दिया.

वाराणसी की छात्रा को किया गय सम्मानित.
वाराणसी की छात्रा को किया गय सम्मानित.

By

Published : Feb 8, 2021, 6:26 PM IST

लखनऊःउपमुख्यमंत्री (upmukhyamantri) दिनेश शर्मा ने सोमवार को विधान भवन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा वर्षा बसाक को सम्मानित किया. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने छात्रा को 15 हजार और एक टेबलेट पुरस्कार स्वरूप भेंट किया.

राष्ट्रीय स्तर पर करना होता है बेहतर प्रदर्शन

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कला उत्सव कार्यक्रम, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में शुरू किया. इस कार्यक्रम में जिले से प्रथम स्थान पाने वाले प्रतियोगी को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करना होता है. राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रतियोगी को राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है.

प्रदेश स्तर पर मिला था पहला स्थान

दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज वाराणसी की छात्रा वर्षा बसाक ने वाराणसी जिला स्तर पर आयोजित संगीत गायन प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया. इसके बाद राज्य स्तर के कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल हुईं. इसमें पहला स्थान प्राप्त होने के बाद राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला.

पिछले साल जनवरी में आयोजित हुआ था उत्सव

वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन एनसीईआरटी के क्षेत्रीय केंद्र भोपाल में एक जनवरी 2020 से सात जनवरी तक आयोजित किया गया था. इसमें देश के 35 प्रदेशों तथा संघ शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कुमारी वर्षा बसाक को तीसरा स्थान मिला है. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details