उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः न रुके कानपुर और आगरा मेट्रो का काम, UPMRC एमडी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कानपुर और आगरा मेट्रो के काम को लेकर UPMRC एमडी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग की. वहीं मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

UPMRC.
कानपुर और आगरा मेट्रो का काम.

By

Published : Apr 30, 2020, 6:56 PM IST

लखनऊःबुधवार को यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कानपुर व आगरा मेट्रो परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न निविदाओं (टेंडर्स) को लेकर चर्चा की गई. वहीं अगली बैठक के लिए 30 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई.

लॉकडाउन के बीच भी यूपीएमआरसी के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. सार्वजनिक उपक्रम होने के नाते जनता के हित में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कार्य जारी है.

बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित मीटिंग में कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं के लिए स्टैंडर्ड गेज यूआईसी 60 टर्नआउट्स, सीजर क्रॉसओवर्स, चेक रेल्स आदि की सप्लाई, 1620 एमटी रेल्स की सप्लाई जैसे बिंदु शामिल रहे.

30 अप्रैल के लिए निर्धारित प्रीबिड बैठक में कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं से संबंधित निविदाओं पर चर्चा होगी, जिनमें कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं के लिए 17,700 एमटी हेड हार्डेन्ड रेल्स की सप्लाई शामिल है.

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव का कहना है कि, लॉकडाउन में प्रदेश की सभी मेट्रो परियोजनाओं के आवश्यक कामों के निस्तारण के लिए यूपीएमआरसी के अधिकारी प्रतिबद्ध हैं. सरकारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने-अपने नियत स्थानों से हर संभव माध्यम के जरिए आवश्यक विभागीय क्रियाकलापों को पूरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details