लखनऊ: कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए समाज के सभी लोग सामने आगे आ रहे हैं और सरकार का साथ दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन देकर अपना योगदान दिया है. लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में नौ लाख 27 हजार रुपये का योगदान दिया है.
सरकार और समाज का समर्थन करने के लिए लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रत्येक कर्मचारी ने स्वेच्छा से इस महान कार्य के लिए अपना एक दिन का मूल वेतन दान किया है. यूपीएमआरसीएल का मानना है कि विपत्ति के ऐसे समय में हम यह लड़ाई तभी जीत सकते हैं, जब हम सभी एकजुट होकर समाज के लिए अपना कार्य करेंगे.
कोरोना से जंग: यूपी मेट्रो ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 9.27 लाख रुपये - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कोरोना के खिलाफ लडाई में मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 9.27 लाख रुपए जमा किए हैं.
यूपी मेट्रो के कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन दान किया है
लखनऊ मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी सुरक्षा और प्रतिबंधात्मक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी को पूरा करें. कुमार केशव ने समाज के सभी वर्गों से अनुरोध किया है कि सामाजिक सुरक्षा और स्वच्छता का अभ्यास करें और कोविड-19 के खिलाफ इस सामूहिक लड़ाई में सरकार का साथ दें.