लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेंट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस बार खास आयोजन किया है. लखनऊ मेट्रो की ट्रेन में स्वतंत्रता संघर्ष से लेकर देश की इन 74 सालों में उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का शनिवार को उद्घाटन हुआ. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर इस मेट्रो चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर अनावरण किया. ट्रेन के अंदर देश की आजादी में योगदान देने वाली महान विभूतियों से लेकर देश को गौरव दिलाने वाले लोगों और घटनाओं से जुड़े चित्रों का प्रदर्शन है.
सेल्फी विद फ्रीडम
भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हो रहे इस आयोजन के कुछ और भी आकर्षण हैं. इनमें एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट 'सेल्फी विद फ़्रीडम' मेट्रो भी बनाया गया है. जिसमें खूबसूरत डिजाइन में आजादी के 75 वर्षों को दर्शाया गया है. यात्रियों की भावनाओं को दर्ज करने के लिए तीन रंगों में यात्री फीड बैक स्लिप भी उपलब्ध है. लखनऊ आदर्श कारागर के प्रतिष्ठित म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति भी 16 अगस्त को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर दी जाएगी, जिसमें देशभक्ति के तराने प्रमुख आकर्षण होंगे.
UPMRC ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, एमडी ने किया फ्रीडम मेट्रो प्रदर्शनी का उद्घाटन - upmrc celebrated amrit mahotsav
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लखनऊ मेट्रो की ट्रेन में स्वतंत्रता संघर्ष से लेकर देश की इन 74 सालों में उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का शनिवार को उद्घाटन हुआ. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर इस मेट्रो चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर अनावरण किया.
इस मौके पर यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. उन्हीं की बदौलत आज आजाद भारत 74 सालों के कम समय में भी विभिन्न क्षेत्रों में बहुत आगे बढ़ा है. इन्हीं संषर्षों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए मेट्रो चित्र प्रदर्शनी एक छोटी सी कोशिश है. उन्होंने आम लोगों से इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से अगले स्वतंत्रता दिवस तक आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में यूपी मेट्रो भी साल भर हर महीने आजादी से जुड़े आयोजन करेगा.
16 अगस्त को भी लगेगी प्रदर्शनी
प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि ये प्रदर्शनी 14 और 16 अगस्त को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक प्लेटफार्म नंबर एक पर उपलब्ध रहेगी. 15 अगस्त को कोरोना कर्फयू के चलते मेट्रो का संचालन बंद रहेगा. सोमवार को सुबह छह बजे से मेट्रो संचालन शुरु होते ही प्रदर्शनी को भी आम जनता के लिए रात 10 बजे तक खोल दिया जाएगा.