उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपीएमआरसी की मेट्रो क्षेत्र के आस-पास पतंग न उड़ाने की शहरवासियों से अपील - यूपीएमआरसी की लोगों से अपील

राजधानी लखनऊ में यूपीएमआरसी ने सार्वजनिक हित में लोगों से अपील की है कि वे सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक मेट्रो के संचालित कॉरीडोर में पतंग उड़ाने से बचें. क्योंकि इससे सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के अलावा ये बेहद जानलेवा साबित हो सकता है.

यूपीएमआरसी की अपील
मेट्रो क्षेत्र में पतंग न उड़ाने की अपील.

By

Published : Apr 6, 2020, 3:51 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने शहरवासियों से अपील की है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के मद्देनजर लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मेटालिक थ्रेड/वायर/तारों और चाइनीज मांझे का उपयोग करते हुए संचालित मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग उड़ाने से बचें. मेट्रो कॉरिडोर के आसपास निशातगंज, बादशाह नगर और आलमबाग से सटे कई इलाकों में यूपीएमआरसी के कर्मचारियों ने पतंगों से ढके हुए आसमान को देखा, जिससे उनकी चिंताएं बढ़ गई.

मेट्रो कॉरिडोर के पास पतंग उड़ाना बेहद खतरनाक
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 25000 वाट के वोल्टेज की धारा प्रवाह वाली लाइव ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) से इलेक्ट्रोक्यूशन के कारण दुर्घटना भी हो सकती हैं. यूपीएमआरसी आप सभी को यह बताना चाहता है कि मेट्रो कॉरिडोर के पास पतंग उड़ाना बेहद खतरनाक है और पतंग उड़ने वाले व्यक्ति के लिए घातक और जानलेवा साबित हो सकता है. अगर किसी पतंगबाज की डोर इसके संपर्क में आती है तो ओएचई ट्रिप कर जाती है, जिससे मेट्रो संचालन में तो बाधा उत्पन्न होती ही है साथ ही इलेक्ट्रॉक्यूशन के कारण वह व्यक्ति भी गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details