उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 23वां युवा महोत्सव होना गौरव की बात: उपेंद्र तिवारी - लखनऊ

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. 5 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर शासन और प्रशासन अलर्ट है.

etv bharat
उपेंद्र तिवारी

By

Published : Jan 11, 2020, 8:06 PM IST

लखनऊ:इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित हो रहा है. इस महोत्सव में छह हजार से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेने लखनऊ पहुंच चुके हैं, जिनके रुकने और खानपान के खास इंतजाम किए गए हैं.

उपेंद्र तिवारी ने युवा महोत्सव के बारे में दी जानकारी.

प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह गौरव की बात है कि 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव राजधानी लखनऊ में हो रहा है. इसकी तैयारियां अंतिम चरणों में हैं. योगी सरकार की निगाह इस कार्यक्रम पर लगातार बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा, जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. वहीं केंद्रीय युवा मामलों के राज्यमंत्री किरन रिजिजू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

नेशनल यूथ अवार्ड की लिस्ट फाइनल
उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रोग्राम के दौरान 28 नेशनल यूथ अवार्ड की लिस्ट फाइनल कर दी गई है. सभी को रविवार को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार योगी सरकार ने इस महोत्सव में सफल प्रतिभागियों की पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है, जोकि पहली बार हुआ है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर सीएम योगी ने दी सहमति, जल्द आ सकता है प्रस्ताव

पूरे प्रदेश में किया जा रहा है प्रचार
23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की धूम लखनऊ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में मची हुई है. हालांकि लखनऊ मुख्य सेंटर है, सारे कार्यक्रम यहीं आयोजित हो रहे हैं, इसलिए यहां ज्यादा धूम है. पूरे देश के 6000 से ज्यादा प्रतिभागी यहां महोत्सव में भाग ले रहे हैं. सारे होटलों समेत जहां-जहां भी ये प्रतिभागी ठहरे हैं, वहां समुचित व्यवस्था की गई है. 12 जनवरी को इसका विधिवत शुभारंभ किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम का समापन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 16 जनवरी को करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details