उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपीडा के सीईओ ने की गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य समीक्षा - उत्तर प्रदेश खबर

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक यूपीडा मुख्यालय में संपन्न हुई.

समीक्षा बैठक.
समीक्षा बैठक.

By

Published : Jan 15, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊ: यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक यूपीडा मुख्यालय में संपन्न हुई. बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीईओ अवस्थी ने निर्माण कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तेजी से कराया जाए.

सीईओ अवस्थी ने निर्देश देते हुए कहा कि घाघरा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्वक इसका निर्माण किया जाए. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में मिट्टी का कार्य प्रगति पर है और इसमें और तीव्रता लाये जाने को लेकर इस बैठक में निर्देश दिए गए. साथ ही अवस्थी ने निर्देश देते हुए कहा कि यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य भी इन दिनों प्रगति पर है और इस से संबंधित विद्युत पारेषण लाइनों के शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए. इसके साथ ही मिट्टी के काम में तेजी लाए जाने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए. वर्तमान में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल भौतिक प्रगति लगभग 08 प्रतिशत है.

आरओबी की डिजाइन्स का अप्रूवल जल्दी लेने के निर्देश
इस बैठक में अवस्थी ने आरओबी की डिजाइन्स का अप्रूवल जल्दी से लिए जाने के लिए निर्देश दिए. इसके साथ ही अवस्थी ने एक्सप्रेसवे के लिए भूमि से संबंधित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या का यथा शीघ्र निवारण करने को कहा गया. उन्होंने यह भी कहा कि एक्सप्रेसवे पर बनने वाले स्ट्रक्चर्स के काम में तेजी लाई जाए. एक्सप्रसवे पर अब तक क्लीयरिंग एवं ग्रबिंग का कार्य लगभग 88 प्रतिशत और मिट्टी का कार्य लगभग 22 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है. घाघरा नदी पर बने रहे पुल और परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना है.

चार से छह लेन तक बनाए जाने की योजना
यह एक्सप्रेसवे 4 लेन चौड़ा (06 लेन तक विस्तारणीय) और संरचनाएं 06 लेन चौड़ाई का बनाई जाएगी. एक्सप्रेसवे के एक ओर 3.75 मीटर चैड़ाई की सर्विस रोड स्टैगर्ड रूप में बनाई जायेगी. जिससे परियोजना के आस-पास के गांव के निवासियों को एक्सप्रेसवे पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके. इस बैठक में यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधी, सभी पीआईयू के अधिकारी व अथाॅरिटी इंजीनियर्स के साथ यूपीडा के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें.

इसे भी पढे़ं-लखनऊ: यूपीडा की प्रशिक्षण कार्यशाला, हादसों को कम करने पर होगी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details