लखनऊ : प्रदेश के विश्वविद्यालयों को वैश्विक रैंकिंग में जगह दिलाने के साथ ही उत्कृष्ट कोटि के उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश सेंटर फार रैंकिंग एंड एक्रीडिटेशन मेंटरशिप (यूपीसीआरएम) का गठन कर दिया है. इस बाबत प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम बोवड़े ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं.
उत्तर प्रदेश सेंटर फार रैंकिंग एंड एक्रीडिटेशन मेंटरशिप के लिए डायरेक्टर जनरल के पद पर लखनऊ विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू प्रो पूनम टंडन (DSW Pro. Poonam Tandon) को बनाया गया है. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के प्रो सुधांशु पाण्डिया को आईक्यूएसी का डायरेक्टर (Director of IQAC) बनाया गया है. एमएमटीयू गोरखपुर (MMTU Gorakhpur) के प्रो वीएल गोयल को रैंकिंग सेल का डायरेक्टर बनाया गया है. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के प्रो मृदुल के गुप्ता को डाटा एनालिस्ट, एसजीपीजीआई लखनऊ के प्रो आर हर्षवर्धन को एक्रीडिटेशन की जि मेदारी दी गयी है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो सतेन्द्र पाल सिंह को एसोसिएट डायरेक्टर इंटरनेशनल, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो आरके गर्ग को एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च एंड इनोवेशन बनाया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो संगीता साहू को एसोसिएट डायरेक्टर परसेप्शन, डीडीयू गोरखपुर के गेस्ट फैकल्टी डॉ. अंकिता राज को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के प्रतिनिधि के रूप में और लखनऊ विश्वविद्यालय के अभिज्ञान मिश्रा को सेक्टोरियल असिस्टेंस बनाया गया है.
वहीं दूसरी ओर लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बैंकिंग सेल की स्थापना की गई है. शुक्रवार को कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार संजय मेधावी ने समिति का गठन करने के साथ ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. लखनऊ विश्वविद्यालय के रैंकिंग सेल का अध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग की प्रोफेसर गीतांजलि मिश्रा को बनाया गया है. इसके अलावा रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर अभिनव कुमार, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सत्येंद्र पाल सिंह, रसायन विभाग के डॉक्टर सीमा मिश्रा, व्यावहारिक अर्थशास्त्र विभाग के डॉ नागेंद्र मौर्या व डॉक्टर करुणा शंकर कनौजिया व सांख्यिकी विभाग के डॉ. अनुपमा सिंह को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जाएं कार्य, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश