उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा के बड़ी संख्या में नेता सपा में शामिल, सपा को मिलेगी मजबूती - मिशन 2022

2022 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में सपा ने भी अपनी रणनीति को धार देनी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से सपा नेता ने पार्टी की रूप रेखा के बारे में बताया है.

मिशन 2022 पर सपा
मिशन 2022 पर सपा

By

Published : Jun 16, 2021, 10:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट से राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गईं हैं. सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकर कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं. समाजवादी पार्टी में लगातार बसपा के बड़ी संख्या में विधायक शामिल हो रहे हैं. ऐसे में निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसका फायदा मिलेगा.

समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बसपा के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने बताया, आज लगभग 25 से ज्यादा लोग सपा में शामिल हो रहे हैं, इसमें कुछ बसपा के हैं तो कुछ भाजपा के हैं. उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 की अखिलेश यादव की उपलब्धियों को जनता के बीच बताएंगे. साथ ही 2017 से लेकर अब तक प्रदेश की योगी सरकार जो काम कर रही है इसे भी जनता के बीच बताएंगे.

मिशन 2022 पर सपा
सपा में शामिल पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा का कहना है कि पूरे देश और प्रदेश के जो हालात हैं, वह किसी से छुपा नहीं है. प्रदेश की जनता सुरक्षित हाथों में प्रदेश की कमान देना चाहती है. यही कारण है कि अखिलेश यादव को देश की जनता उत्तर प्रदेश की गद्दी सौंपेगी.आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में लगातार दूसरे दलों से बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार इस बात को कहते रहे हैं. कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए छोटे दलों के दरवाजे खुले हैं. ऐसे में दूसरे दलों से जिस तरह से बड़ी संख्या में नेता आ रहे हैं, निश्चित रूप से आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसका फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details