लखनऊ:यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी राजधानी के मोहनलालगंज पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस और डॉक्टर्स पर पुष्प वर्षा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए. इसी के साथ ही चेयरमैन ने चौराहों पर कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए बैठने के स्थान का भी उद्घाटन किया.
लखनऊ: UPCLDF के चेयरमैन ने कोरोना वॉरियर्स पर की पुष्प वर्षा, बांटे मास्क - upcldf chairman
राजधानी में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यूपीसीएलडीएफ) चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी मोहनलालगंज पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद करते हुए पुष्प वर्षा की. साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर बांटे.
कोरोना वॉरियर्स को बांटे मास्क और सैनिटाइजर
यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन ने कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा की
वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा की थी, उन्होंने इस विषम परिस्थिति में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद ज्ञापित करने की बात कही थी. इसी क्रम में शनिवार को मोहनलालगंज में लॉकडाउन के समय से निरंतर कार्यरत पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स का धन्यवाद ज्ञापित करने का मुझे मौका मिला.
Last Updated : May 25, 2020, 11:39 PM IST