उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPCET: दो दिन होगी प्रवेश परीक्षा, जानिए किन विश्वविद्यालयों में होंगे दाखिले

एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फार्मेसी, एमटेक, बीबीए, एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रविवार से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह पहली बार है, जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( UPCET) करा रहा है.

UPCET: दो दिन होगी प्रवेश परीक्षा
UPCET: दो दिन होगी प्रवेश परीक्षा

By

Published : Sep 4, 2021, 1:20 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फार्मेसी, एमटेक, बीबीए, एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रविवार से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह पहली बार है, जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( UPCET) करा रहा है. यह प्रवेश परीक्षा पांच और छह सितंबर को कराई जाएगी.


यह है परीक्षा का पैटर्न

यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पूछे जाएंगे. यदि कोई संशय की स्थिति होती है तो अंग्रेजी मीडियम में दिया गया प्रश्न अंतिम होगा. बी. फार्मा, बीटेक (बायो टेक्नोलॉजी) और बीटेक (एजी) की प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की होगी. अन्य विषयों की परीक्षा की समय सीमा दो घंटे निर्धारित की गई है. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सिर्फ डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ही नहीं, बल्कि प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालयों में भी दाखिले लिए जाएंगे.



इन विश्वविद्यालयों में होंगे दाखिले

  • छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के एमसीए पाठ्यक्रम में यूपीसीईटी के नतीजे के आधार पर ही दाखिले लिए जाएंगे.
  • डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए.
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एमबीए और एमसीए.
  • पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के भी एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम में दाखिले इसी के आधार पर होंगे.
  • रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के एमबीए और एमसीए.
  • डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमबीए.
  • इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के एमबीए और सर छोटू राम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम में दाखिले होंगे.
  • डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के एमबीए एमसीए.
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के एमबीए के करीब चार पाठ्यक्रमों के साथ एमसीए पाठ्यक्रम में भी दाखिले लिए जाएंगे.
  • इसी तरह डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय और भाषा विश्वविद्यालय के एमबीए पाठ्यक्रम में भी इसी प्रवेश परीक्षा के नतीजों के माध्यम से दाखिले दिए जाएंगे.



    इन बातों का रखें विशेष ध्यान
  • NTA ने साफ किया है कि UPCET में शामिल होने और इसमें सफलता पाने से ही दाखिला कंफर्म नहीं होगा.
  • संबंधित संस्थान या विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को एडमिशन क्राइटेरिया, पात्रता, मेरिट लिस्ट में रैंक, वास्तविक दस्तावेजों के सत्यापन और दूसरे मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही दाखिले होंगे.



    ऐसे जारी कर सकते हैं प्रवेश पत्र

    एनडीए की ओर से प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details