लखनऊ :नए साल 2024 के लिए सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी इस कैलेंडर में सबसे खास बात यह है कि पांच-पांच छुट्टियां शुक्रवार व सोमवार को पड़ रहीं हैं. इससे सरकारी कर्मचारियों को एक साथ तीन-तीन छुट्टियां आसानी से मिल जाएंगी. शनिवार और रविवार को सचिवालय से लेकर तमाम कार्यालयों में छुट्टी रहती है. ऐसे में शुक्रवार व सोमवार को अवकाश होने से एक साथ तीन दिन की छुट्टियां मिल सकेंगी. हालांकि तीन छुट्टियां रविवार को पड़ने से इसका नुकसान भी उठाना पड़ेगा. अगर यह यह छुट्टियां किसी और दिन होती तो कर्मचारियों को इतने दिन की छुट्टी ज्यादा मिल जाती. दिवाली 31 अक्टूबर को पड़ रही है. वहीं साल 2023 की तुलना में साल 2024 में एक अवकाश कम है.
दिवाली का अवकाश 31 अक्टूबर को :सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश घोषित किया गया है. इसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैया दूज वह चित्रगुप्त की जयंती पड़ रही है. इससे 1 दिन का अवकाश लेने पर चार दिनों की छुट्टियां लोगों को मिल सकेंगी. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाश होंगे. वर्ष 2024 में 24 सार्वजनिक अवकाश और 29 निर्बंधित अवकाश (स्थानीय छुट्टी) भी घोषित किए गए हैं. इस बार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को भी निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है.
इन तारीखों पर है सार्वजनिक अवकाश :मो. हजरत अली का जन्मदिवस 25 जनवरी (गुरुवार), गणतंत्र दिवस 26 जनवरी (शुक्रवार), महाशिवरात्रि 8 मार्च (शुक्रवार), होलिका दहन 24 मार्च (रविवार), होली 25 मार्च (सोमवार), गुड फ्राइडे 29 मार्च (शुक्रवार), ईद उल फितर 11 अप्रैल (गुरुवार), अंबडेकर जयंती 14 अप्रैल (रविवार), राम नवमी 17 अप्रैल (बुधवार), डॉ. महावीर जयंती 21 अप्रैल (रविवार), बुद्ध पूर्णिमा 23 मई (गुरुवार), बकरीद 17 जून (सोमवार), मोहर्रम 17 जुलाई (बुधवार), स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त (गुरुवार), रक्षाबंधन 19 अगस्त (सोमवार), जन्माष्टमी - 26 अगस्त (सोमवार), ईद ए मिलाद बारावफात 16 सितंबर (सोमवार), महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर (बुधवार), महानवमी 12 अक्तूबर (शनिवार), दशहरा विजयादशमी 12 अक्तूबर (मंगलवार), दीपावली 31 अक्टूबर (गुरुवार), गोवर्धन पूजा 2 नवंबर (शनिवार), भैया दूज व चित्रगुप्त जयंती 3 नवंबर (रविवार), गुरु नानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर (शुक्रवार), क्रिसमस डे 25 दिसंबर ( बुधवार).