लखनऊः प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष विमला बाथम ने निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कोरोना से पीड़ित गर्भवती महिलाओं को समय से अस्पताल में भर्ती कराये जायें. इसके साथ ही उन महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं को सभी आवश्यक इलाज की व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जायें.
विमला बाथम ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कोविड-19 की संदिग्ध, संक्रमित, असंक्रमित गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए इस काम में आशा बहुओं व आंगनबाड़ी का सहयोग लेने का निर्देश दिया है.