उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी महिला आयोग की टीम पहुंची दिल्ली, पीड़िता का जानेगी हाल - यूपी महिला आयोग की टीम पहुंची दिल्ली

यूपी महिला आयोग की टीम दिल्ली पहुंच गई है. सफदरजंग अस्पताल पहुंचीं आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना बेहद शर्मनाक है. आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

etv bharat
यूपी महिला आयोग की टीम पहुंची दिल्ली.

By

Published : Dec 5, 2019, 8:54 PM IST

दिल्ली: यूपी के उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है. फिलहाल यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंच चुकी हैं.

मीडिया से बातचीत करतीं यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष.
सफदरजंग अस्पताल पहुंचने के बाद महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों से बात कर ली है और थोड़ी देर में ही पीड़िता दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल आ जाएगी. महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. घटना के वक्त वह बागपत में थीं. वह शुक्रवार को पीड़िता से मिलने जाने वाली थीं, लेकिन पीड़िता के दिल्ली रेफर करने पर वह उससे मिलने के लिए सफदरजंग अस्पताल आई हैं. यहां वह पीड़िता की स्थिति के बारे में डॉक्टरों से बात करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

वहीं लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत द्वारा रेप पीड़िता का नाम उजागर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं हैं. यदि ऐसा उन्होंने किया है तो यह नियम का उल्लंघन है. बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता को लखनऊ के सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details