दिल्ली: यूपी के उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है. फिलहाल यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंच चुकी हैं.
यूपी महिला आयोग की टीम पहुंची दिल्ली, पीड़िता का जानेगी हाल - यूपी महिला आयोग की टीम पहुंची दिल्ली
यूपी महिला आयोग की टीम दिल्ली पहुंच गई है. सफदरजंग अस्पताल पहुंचीं आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना बेहद शर्मनाक है. आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
यूपी महिला आयोग की टीम पहुंची दिल्ली.
वहीं लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत द्वारा रेप पीड़िता का नाम उजागर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं हैं. यदि ऐसा उन्होंने किया है तो यह नियम का उल्लंघन है. बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता को लखनऊ के सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.