उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश : ईटीवी भारत की खबर पर राज्य महिला आयोग ने डीएम को लिखा पत्र - 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म

मुजफ्फरनगर में 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश की खबर ईटीवी भारत पर चलाये जाने के बाद राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राज्य महिला आयोग ने इस मामले में डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कहा है. आयोग ने जिला प्रशासन ने रिपोर्ट भी तलब किया है.

17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश.
17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश.

By

Published : Dec 7, 2021, 2:34 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:45 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दो प्राइवेट स्कूलों के मैनेजरों के ऊपर यौन शोषण करने के आरोप मामले में नया मोड़ आ गया है. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए यूपी राज्य महिला आयोग ने मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि मामले की सारी जारी जानकारी जल्द से जल्द महिला आयोग को उपलब्ध कराई जाए.

बता दें कि बीते सोमवार को छात्राओं के परिजनों ने दो स्कूल के मैनेजरों के ऊपर आरोप लगाया था कि प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर रातभर एक स्कूल में रोका गया. वहां नशीला पदार्थ खिलाकर छात्राओं का यौन शोषण किया था. साथ ही रेप की कोशिश की गई है. जब इस मामले की जानकारी छात्रों ने परिजनों को दी गई तो इसकी शिकायत पुलिस को गई. आरोप है कि इस पर पुलिस ने ढीला रवैया अपनाया. सोमवार को बीजेपी विधायक के दवाब के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले पर संज्ञान लिया और मामला प्रकाश में आया.

महिला आयोग का पत्र.

मंगलवार को ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने मुजफ्फरनगर डीएम को पत्र लिखा है. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि, ईटीवी भारत की वेबसाइट पर छपी खबर प्रसारित होने पर मामले की जानकारी हुई है. उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत मामले का स्वतः संज्ञान लिया गया है. महिला आयोग घटना को शर्मनाक एवं निंदनीय बताकर नाराजगी प्रकट की है.

इसे भी पढ़ें- नशा देकर 17 लड़कियों से रेप की कोशिश, दो स्कूल के मैनेजरों पर केस दर्ज

ये है मामला

आरोप है कि यह घटना 18 नवंबर को उस समय हुई, जब मैनेजर एक स्कूल में पढ़ने वाली 17 लड़कियों को प्रायोगिक परीक्षा दिलाने के लिए दूसरे स्कूल में लेकर गए थे. यहां छात्राओं को रातभर रुकना पड़ा. पीड़िताओं के परिजनों की शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपी मैनेजरों ने नाबालिग लड़कियों को कथित रूप से नशीला पदार्थ पिलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया और बलात्कार करने की कोशिश की थी.

Last Updated : Dec 7, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details