उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला आयोग ने आजम खान के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस

सपा नेता आजम खान द्वारा दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने आजम खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. महिला आयोग का कहना है कि इस मामले में आजम खान पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

जानकारी देती महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम.

By

Published : Apr 15, 2019, 8:39 PM IST

लखनऊ : सपा नेता आजम खान जयाप्रदा को लेकर दिए गए बयान के बाद निशाने पर आ गए हैं. इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने आजम खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसके तहत बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

जानकारी देतीं महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम.


उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की प्रमुख विमला बाथम ने कही ये बातें

  • जयाप्रदा पर की गई आजम खान की टिप्पणी बेहद अश्लील और अभद्र है.
  • राज्य महिला आयोग ने आजम खान को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.
  • वहीं इस बात की जानकारी चुनाव आयोग दे दी गई है.
  • इस मामले पर आजम खान पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.


रविवार को आजम खान ने जयाप्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था. जहां उस वक्त सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर ही मौजूद थे, लेकिन उन्होंने न तो आजम को टोका और न ही कोई हस्तक्षेप किया. जिसके बाद आजम खान चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details