लखनऊ: उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने गत 21 से 25 मार्च तक रांची (झारखंड) में हुई 20वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण सहित 14 पदक जीते। इस शानदार प्रदर्शन के साथ यूपी की टीम सांडा वर्ग में तीसरे पायदान पर रही. चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, दो रजत और नौ कांस्य पदक अपने नाम किए.
राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप: UP ने 3 स्वर्ण सहित जीते 14 पदक - राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप
उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने रांची (झारखंड) में हुई 20वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण सहित 14 पदक जीत लिए. इस शानदार प्रदर्शन के साथ यूपी की टीम सांडा वर्ग में तीसरे पायदान पर रही.
![राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप: UP ने 3 स्वर्ण सहित जीते 14 पदक UP wins 14 medals including 3 golds in National Sub Junior Wushu Championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:08:40:1616773120-up-luc-04-wushu-dry-upc10179-26032021210041-2603f-1616772641-505.jpg)
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने टीम में शामिल खिलाड़ियों और प्रशिक्षक प्रवेश कुमार रावत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
यूपी टीम के पदक विजेता
स्वर्ण: कार्तिक बालियान (सांडा, 45 किग्रा), तनीष नागर (सांडा, 52 किग्रा), प्रदीप कुमार (सांडा-60 किग्रा),
रजत:मयंक रोसा (सांडा, 32 किग्रा), कृष (सांडा, 48 किग्रा),
कांस्य: अविरल सिंह (सांडा, 20 किग्रा), समर (सांडा, 36 किग्रा), सागर (सांडा, 42 किग्रा), तपिश (सांडा-56 किग्रा), जिया त्यागी (ताउलू, दाऊशू), अनीश कुमार रावत (ताउलू, क्यांगशू), सनिश रावत (ताउलू, गुगंशू, व दाऊशू), शुभम रावत (ताउलू, जियानशू).
लखनऊ की दामिनी रावत बनी स्ट्रांग वीमेन ऑफ इंडिया
जमशेदपुर में हुई राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग और बेंच प्रेस प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी. इस प्रतियोगिता में यूपी टीम की ओर से खेलते हुए लखनऊ की दामिनी रावत ने स्ट्रांग वीमेन ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया. लखनऊ की ही आस्था सिंह स्ट्रांग वीमेन की स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं.
इस चैंपियनशिप में लखनऊ की आर्या सिंह, आस्था सिंह, वंदना, सेनानी चंद्रा, दामिनी रावत ने स्वर्ण पदक जीते. शहनाज हुसैन ने रजत पदक और हर्षिता सिंह, आरती कहरवार, अर्पिता ने कांस्य पदक झटके. लखनऊ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ने इन सभी का स्वागत करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की. यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव राजधर मिश्रा ने दी है.