लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून अंतिम चरण में है. अमूमन उत्तर प्रदेश में मानसून एक जून से लेकर 30 सितंबर तक माना जाता है. इस हिसाब से अभी एक सप्ताह उत्तर प्रदेश में मानसून और सक्रिय रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश मैं अनुमान बारिश 4.3 के सापेक्ष 1.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 63% कम है.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में रविवार को मुख्यतया आसमान साफ रहा. कहीं-कहीं बादलों की आवाजाही रही. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में सोमवार को बादलों की आवाजाही रहेगी अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
UP Weather : उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी - Warning of Light Rain in Uttar Pradesh
यूपी में मानसून की विदाई का समय नजदीक है. इसके पहले प्रदेश के 32 जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने के आसार हैं.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 25, 2023, 11:05 AM IST