लखनऊ :उत्तर प्रदेश में पिछले 5 दिनों से जारी आंधी पानी व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. लगातार हो रही बारिश व तेज हवाओं के चलते खेतों में खड़ी फसल जमीन पर लोट गई है. किसानों को मौसम से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी तीन-चार दिन तक बूंदाबांदी व कहीं तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
बेमौसम हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है. इस बार आम के पेड़ों में पर्याप्त बौर आने की वजह से आम उत्पादक काफी खुश थे, लेकिन ओलावृष्टि तथा बारिश और तेज हवाओं ने उनके अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है. अभी तक 10 से 15% तक की फसलों का नुकसान होने का अनुमान है. कहीं-कहीं ज्यादा भी हो सकता है. इसके साथ ही खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, चना की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए या बारिश किसी अभिशाप से कम नहीं है. इस वक्त आलू की खुदाई का कार्य चल रहा था, अचानक हुई बारिश से आलू खेतों में सड़ने की आशंका प्रबल हो गई है.
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, यहां पर 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा वाराणसी में 8, लखनऊ में 3, हरदोई में 3, लखीमपुर खीरी में 3, गाजीपुर में 5, बस्ती में 2, झांसी में 6, बरेली में 2, बिजनौर में 2, मुजफ्फरनगर में 5, मेरठ में 3, अलीगढ़ में 3 तथा आगरा, सुल्तानपुर, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर में छिटपुट बारिश दर्ज की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात से बारिश शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही. दिन में भी कई बार हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही दिनभर बादल छाए रहे तथा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहीं. जिससे सुबह व शाम ठंडक का अहसास राजधानीवासियों को हुआ. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं मौसम में अधिकतम आद्रता 94 व न्यूनतम 67% रही.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सामान्यतया बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.