लखनऊ:पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 2.4 के सापेक्ष 0.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि 95% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 3.2 के सापेक्ष 0.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 94% कम है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून की विदाई लगभग हो चली है, जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम सूखा रहेगा. वहीं, आइसोलेटेड स्थानों पर बहुत ही हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान कानपुर देहात में दर्ज किया गया. जहां पर अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, फतेहगढ़ सबसे कम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से आसमान साफ रहा. दिन भर धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ मे गुरुवार को ज्यादातर मौसम साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल भी छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.