UP Weather Update: तपिश से बेहाल यूपी का 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान - यूपी भीषण गर्मी
यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लू ने लोगों की परेशानियां और भी बढ़ा दी हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार चला गया है.
![UP Weather Update: तपिश से बेहाल यूपी का 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान UP Weather Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15039112-thumbnail-3x2-image---copy.jpg)
UP Weather Update
लखनऊःउत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. धूप की तपन और गर्म हवा ने इंसान तो इंसान जानवरों की भी हालत खराब कर रखी है. वहीं, राजधानी लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में 42, आगरा में 43, प्रयागराज में 43, वाराणसी में 41 व कानपुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर-
Last Updated : Apr 17, 2022, 8:22 AM IST