लखनऊ:सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने व कुछ जगहों पर जोरदार बारिश होने से प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 27 मई तक उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विज्ञान विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश होने तथा धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हुई बारिश
लखनऊ 20.6 मिलीमीटर, हरदोई 24 मिलीमीटर, लखीमपुर खीरी 47 मिलीमीटर, बहराइच 18 मिलीमीटर, प्रयागराज 9 मिलीमीटर, सुलतानपुर 7 मिलीमीटर, फैजाबाद 4 मिलीमीटर, गाजीपुर 3.6 मिलीमीटर, बस्ती 3 मिली मीटर, झांसी 17 मिलीमीटर, उरई 34 मिलीमीटर, हमीरपुर 6 मिली मीटर, बरेली 14 मिलीमीटर, शाहजहांपुर 16 मिलीमीटर, मेरठ 4 मिलीमीटर और आगरा 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस हुआ कम
प्रदेशभर में तेज आंधी वह पानी गिरने से अधिकतम तापमान में काफी गिरावट हुई है. बरेली जनपद में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके साथ ही मुरादाबाद जनपद में भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 13 डिग्री सेल्सियस कम है.
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है. मेरठ जिले में भी अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, आगरा जिले में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम है. हरदोई जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. राजधानी लखनऊ में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
सोमवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस कम है.