लखनऊ:अप्रैल और मई के शुरुआती दिनों में ही पड़ रही भीषण गर्मी के तेवर और तल्ख होने वाले हैं. इसका असर यूपी के मौसम पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन (8,9,10 मई) तक गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक धूप का असर तेज रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान पिछले दो दिनों से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 पर बना हुआ है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने की संभावना है.
यूपी के कुछ प्रमुख शहरों का मौसम. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक बड़े चक्रवात के बनने की प्रक्रिया जारी है. जिसका असर देश के पूर्वी राज्यों पर पड़ेगा. इसमें यूपी के पूर्वी जिले भी आ सकते हैं, लेकिन प्रदेश के मध्य क्षेत्र कानपुर, बुंदेलखंड में कड़ी धूप होने की संभावना है. आज लखनऊ में 37, आगरा में 33, प्रयागराज में 39, वाराणसी में 39 व कानपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा.
कानपुर में पारा 42 के पार, लू चलने की संभावना
मौसम में लगातार तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है. अभी कुछ दिनों पहले ही आमजन को गर्मी ने परेशान कर दिया था. हालांकि बीच में एक-दो दिन चली धूलभरी आंधी से मौसम बदला और दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. मगर अब फिर से गर्मी का दौर शुरू हो रहा है. जहां आज कानपुर में पारा 42 डिग्री सेल्सियस से दर्ज किया गया. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने अनुमान लगाया है कि आगामी 3 से 4 दिनों तक कानपुर व आसपास के क्षेत्रों में लू चलेगी.
उन्होंने बताया कि 12 व 13 मई को पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के पास पहुंच जाएगा. मगर यह कमजोर होगा, इस वजह से गर्मी बढ़ जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता तो मौसम में पूरी तरह बदलाव आ जाता है. उन्होंने कहा अब पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से शुष्क और गर्म हवाएं चलती रहेगी. वहींं, दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से यह परिवर्तन देखने को मिलेगा. 10 मई से दिल्ली-एनसीआर में लू चलेगी. कानपुर से दिल्ली तक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा. हीटवेव से सभी को सतर्क रहना होगा.
इसे भी पढ़ें-UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, तापमान में हुई गिरावट, जानें अपने शहर का मौसम