लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह से ही गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. दिन में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. वहीं रात के तापमान में भी इजाफा हुआ है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों में पारा और भी चढ़ने की संभावना है. मार्च महीने में ही पारा 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है मौसम विभाग के अनुसार इस बार भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेंगे. तेज धूप खिलेगी अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो कि सामान्य है.