उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में सुबह-शाम चल रही हवा से ठंड बरकरार, जानिए प्रमुख शहरों का हाल

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन में तेज धूप निकलने से ठंड का असर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. वहीं, सुबह और शाम के समय हवा के चलने से ठंड बरकरार है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान लगभग सामान्य के आसपास चल रहा है. जानिए प्रदेश के प्रमुख शहरों का हाल...

मौसम
मौसम

By

Published : Feb 28, 2022, 12:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन में तेज धूप निकलने से ठंड का असर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. वहीं, सुबह और शाम के समय हवा के चलने से ठंड बरकरार है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान लगभग सामान्य के आसपास चल रहा है. झांसी व हमीरपुर जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर रिकॉर्ड किया गया.

पिछले दिनों अफगानिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश हुई थी. वहीं, अब धीरे-धीरे पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो रहा है. इससे उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री अधिक है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है.

यह भी पढ़ें:बरसाना में शुरू हुई लट्ठमार होली की तैयारी, जानें क्या है परंपरा

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में तापमान सामान्य है. ज्यादातर जिलों के न्यूनतम तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहे हैं. वहीं, अधिकतम तापमान भी सामान्य है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने की वजह से उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details