लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य चल रहा है. अफगानिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 23 से लेकर 26 फरवरी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ही 25 से 26 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण ठंडी हवा उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में चल रही है. जिससे 23 फरवरी की सुबह व शाम की ठंडक में कुछ इजाफा हुआ है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय ठंडी हवाएं चलने से मौसम ठंडा रहा, लेकिन दिन निकलने के साथ ही तापमान में वृद्धि हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में गुरुवार को आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.