लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य है. वहीं, सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही दिन में तेज धूप खिल रही है. जिससे दिन में पड़ने वाली सर्दी काफी हद तक कम हो गई है. सुबह व शाम हल्की गुलाबी सर्दी पड़ रही है. जहां प्रदेशवासियों को भीषण ठंड से राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मौसम आने वाले 10 दिनों तक सूखा रहेगा. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
गोरखपुर व झांसी मंडलों में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम चल रहा है. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले मे अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सबसे अधिक है.
वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और मेरठ मंडलों में न्यूनतम तापमान 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम है. इसके अलावा गोरखपुर, बरेली, झांसी मंडलों में न्यूनतम तापमान 1.6 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया. मेरठ जिला सबसे ठंडा रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता है. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.