लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मौसम का परिवर्तन जारी है. 3 व 4 फरवरी को हुई बारिश और ओलों की बरसात के बाद आइसोलेटेड स्थानों पर ठंडी और बढ़ गई, लेकिन पिछले 2 दिनों से निकल रही धूप ने प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत पहुंचाई है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा पड़ने और कोल्ड डे की स्थिति रहने की चेतावनी जारी की है. पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ रहा है. 9 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.
कोल्ड डे कंडीशन मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर व उसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है.
राजधानी लखनऊ में खिली धूप
लखनऊ में सुबह व शाम हल्का कोहरा गिरने के साथ ही दिन में तेज धूप निकल रही है. तेज धूप निकलने के कारण राजधानी वासियों को दिन में होने वाली ठंडक से निजात मिली हैं. सुबह व शाम के समय ठंडक बरकरार है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. वहीं, सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है.