लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई और कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. राजधानी लखनऊ में सुबह से ही तेज रफ्तार से हवा चलती रही. वहीं शाम को करीब 6:00 बजे कुछ इलाकों में जोरदार बारिश भी हुई. जोरदार बारिश से गली मोहल्लों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा. जिसके कारण तेज हवा चलने के साथ ही बारिश व ओले भी गिर सकते हैं. मौसम परिवर्तन होने के कारण कुछ इलाकों में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलती रही. जिसकी वजह से ठंडक में और भी इजाफा हुआ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
इन इलाकों में हुई बारिश
गुरुवार को शाम 5:00 बजे तक बरेली जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. जहां पर 15.6 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा बिजनौर में 10 मिलीमीटर, मुजफ्फरनगर में 5 मिलीमीटर, मेरठ में 4 मिलीमीटर, अलीगढ़ में 1 मिलीमीटर, हरदोई में 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर जरा चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.