लखनऊ:उत्तर प्रदेश मे पिछले दो-तीन दिनों से दिन में निकल रही धूप से पारे में उछाल आया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पारे में उछाल से उत्तर प्रदेश कोल्ड डे व सीवियर कोल्ड डे कंडीशन से बाहर आ गया है. राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन में धूप खिलने से प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिली है, लेकिन सुबह व शाम के समय छाया कोहरा व चल रही हवा अभी भी ठिठुरने को मजबूर कर रही है.
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में 3 फरवरी से एक बार फिर बारिश की संभावना जा रही है. 2 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहेगा, वहीं, बारिश की संभावना नहीं है. सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा और आइसोलेटेड स्थानों पर घना कोहरा देखा जा सकता है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 22 तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.