लखनऊ:पहाड़ी क्षेत्रों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में साफ तौर से दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन जारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर चल रही है. उत्तर भारत में ठिठुरन वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी राज्यों में बारिश और सर्द हवाओं ने परेशानी बढ़ा दी है. घने बादलों ने सूर्य देवता के दर्शन दुर्लभ कर दिए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अभी ठंड से राहत नहीं मिलने की चेतावनी दी है.
मौसम विज्ञान विभाग ने गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व इसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा व इसके आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेगा. सुबह व शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.