लखनऊ:उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से जारी हुई बारिश और धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है. मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के बाद कुछ इलाकों में घना कोहरा तो कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा घना कोहरा और कुछ इलाकों में कोल्ड डे कुछ इलाकों में सीवियर कोल्ड डे रहने की चेतावनी जारी की है. जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी भी सामान्य से कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से पिछले 3-4 दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से कुछ राहत जरूर मिली है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की भी चेतावनी जारी की है.
बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर व इसके आसपास के जिलों में घना कोहरा गिरने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विज्ञान विभाग ने 25 व 26 जनवरी को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा उसके आसपास के जिलों में अत्यधिक घना कोहरा गिरने की चेतावनी जारी की है.
कोल्ड डे मौसम विज्ञान विभाग ने बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व उसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है.
मौसम विज्ञान विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा व उसके आसपास के इलाकों में सीवियर कोल्ड डे रहने की चेतावनी जारी की है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम है.