लखनऊ:उत्तर प्रदेश में शनिवार को सुबह से ही कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई. यह बारिश दोपहर तक जारी रही. वहीं, बारिश के साथ चल रही तेज हवाएं मौसम को और सर्दीला बना रही थी. बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. आसमान में बादल छाए रहने व बारिश होने के कारण दिन में धूप नहीं चल सकी. जिसके कारण दिन का तापमान ज्यादातर जिलों में सामान्य से काफी कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी.
बारिश के कारण लगा जाम
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से बारिश शुरू हो गई जो कि दोपहर 11:00 बजे तक रुक-रुक कर होती रही. बारिश के कारण गली मोहल्लों और सड़कों पर पानी भर गया. सबसे खराब स्थिति कानपुर रोड की रही. जहां पर ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से पहले वीआईपी रोड पर आधी रोड पर पानी भर गया. इसके कारण वहां से निकलने वाले वाहन रेंग रेंग कर चलते हुए नजर आए. कुछ देर बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. यह जाम सुबह 11:00 से लेकर 3:00 बजे तक चलता रहा.
इन जिलों में हुई बारिश
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शनिवार को सबसे अधिक 6.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 4.4 मिलीमीटर, मेरठ में 2.8, बिजनौर में 2 मिलीमीटर, बरेली में 2, हमीरपुर में 1, रायबरेली में 2, फैजाबाद में 3.6, प्रयागराज में 1, बहराइच में 1, गोरखपुर में 1, इटावा में 1, कानपुर देहात में 3, कानपुर नगर में 2.4, हरदोई में 1, लखनऊ में 3.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में रविवार को बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस कम है.