उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में चक्रवात को लेकर IMD का अलर्ट, जाने कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क है. सुबह व शाम पश्चिमी हवाएं चलने के कारण ठंड का एहसास शुरू हो गया है. दिन में धूप निकलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. सुबह व शाम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.

Etv Bharat
यूपी में चक्रवात को लेकर IMD का अलर्ट

By

Published : Oct 23, 2022, 10:09 AM IST

लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हो रहे चक्रवर्ती तूफान का असर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा में 25 अक्टूबर से व्यापक रूप से दिखेगा. फिलहाल, इस तूफान का ज्यादा असर उत्तर भारत में नहीं पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके आंशिक रूप से प्रभावित हो सकते हैं.


उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. अक्टूबर में हुई भारी बारिश के कारण आइसोलेटेड स्थानों पर नमी बरकरार है. उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इसके कारण सुबह व शाम के समय हल्की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा. दिन में धूप खिलने के साथ सुबह व शाम हल्की ठंड रहेगी. आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान साफ रहा. दिन में धूप निकली. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

इसे भी पढ़े-UP Vegetable Price Today: महंगी सब्जियों ने फीका किया खाने का स्वाद, जानें आज का भाव


गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़े-UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम में मिली राहत या बढ़े, चेक करें आज की कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details