लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट हुई है. यूपी के कई शहरों में तापमान 40 से घटकर 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं कई इलाकों में हल्की में बारिश होने की संभावना है.
UP Weather Update Today: तापमान में आई गिरावट, कई शहरों में हल्की बारिश, जानें आज के मौसम का हाल - UP weather today
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Meteorological Centre Lucknow) के अनुसार प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. यूपी के कई शहरों में आज गुरुवार (23 जून) को भी बारिश होने की संभावना है.
![UP Weather Update Today: तापमान में आई गिरावट, कई शहरों में हल्की बारिश, जानें आज के मौसम का हाल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15633065-thumbnail-3x2-im.jpg)
UP Weather Update Today
स्काईमेट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई थी. अगर बात करें यूपी के बड़े शहरों के तापमान की, तो बुधवार को राजधानी लखनऊ में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. यहां तापमान 37 से गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं, आगरा में तापमान 34, कानपुर में 36, वाराणसी में 34 और नोएडा में 32 डिग्री सेल्सियस तक रहा.